रतलाम। जनवकालत न्यूज़
म.प्र के महामहिम राज्यपाल एवं शांति और सौहार्द के पैरोकार महान शिक्षाविद श्री लालजी टंडन का गत दिवस आकस्मिक निधन हो गया। उन्होंने हर समाज के शांति और सौहार्द बना रहे उसके लिए हमेश से कार्य किए थे। लखनऊ मे स्वर्गीय श्री लाल जी टंडन द्वारा मुस्लिम समाज के शिया और सुन्नी समाज के बीच हुए विवाद को गंभीरता पूर्वक लेते हुए दोनों समाज के बीच समझौता करवाकर विवाद को समाप्त करवाया था। ऐसी महान शख्सियत को आज जिला वक़्फ़ कमेटी रतलाम खिराज ए अक़ीदत (भावपूर्ण श्रद्धांजलि) पेश करती है। उनके निधन पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री मंसूर जमादार के शेरानी पूरा रतलाम निवास पर जिला वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष इफ्तेखार पठान, सचिव दिलावर खान, कोषाध्यक्ष ए. रज़ाक द्वारा स्वर्गीय श्री लाल जी टंडन के द्वारा किए गए कार्यो को याद करते हुए, दो मिनिट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सह संयोजक प्रो इमरान हुसैन, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शाहिद कुरेशी, मंच के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ उज्जैन सम्भाग संयोजक हमीद खान, गुरूमख शर्मा, शाकिर भाई कप्पू भाई, राशिद शेरानी, शफी भाई बच्चु पटेल, मोहम्मद खान शेरानी,रईस खान शेरानी,आसिफ भाई टेलर, कल्लू चाचा आदि उपस्थित थे।उक्त जानकारी राशिद शेरानी ने दी।

