रतलाम |
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान के मार्गदर्शन में जिले के दिव्यांग मतदाताओं को भी विशेष रूप से ईवीएम तथा वीवीपेट मशीनों के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस श्रंखला में जनपद पंचायत पिपलोदा के ग्राम बरगढ़ में मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित कर पूरी जनपद पंचायत के दिव्यांग मतदाताओं को ईवीएम वीवीपट मशीनों के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण नोडल अधिकारी श्री लक्ष्मी नारायण जोशी तथा श्री मतानिया द्वारा दिया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिपलोदा सुश्री अल्फिया खान, रोजगार सहायक बीपीओ श्री भवरलाल मालवीय, पंचायत समन्वय अधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह माथुर, श्री राहुल शर्मा, श्री मुकेश पाटीदार एवं बगदीराम कपसिया आदि उपस्थित थे।

