डेलनपुर में दिव्यांग की तोड़ी गई गुमटी को लेकर जिला विकलांग मंच ने दिया ज्ञापन

रतलाम। राकेश शर्मा मामा मोटर

डेलनपुर में 1 विकलांग व्यक्ति को सरपंच पटवारी द्वारा उसकी गुमटी तोड़कर फेंक दी तथा उसको बेरोजगार किया गया जिसकी एडवोकेसी   विकलांग मंच द्वारा की गई और जिला कलेक्टर को इसके लिए ज्ञापन दिया गया और भी कई समस्याएं जो विकलांगजनों की थी उनसे संबंधित चर्चा की गई।

मंच के सदस्यों ने बताया कि मध्य प्रदेश विकलांग मंच जिला रतलाम विकलांगों को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करता है। विकलांगों की समस्या निम्नानुसार है-

(1 )जिले में विकलांगों के लिए रोजगार मेले का आयोजन शीघ्रता शीघ्र किया जाए।

(2)दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 पर एक कार्यशाला का आयोजन विकलांगों के लिए किया जाए ।

( 3)  पेंशन से वंचित विकलांगों को पेंशन दी जाए तथा पेंशन में हो रही अनियमितता दूर की जाए।

(4) प्रधानमंत्री आवास में विकलांगों को प्राथमिकता से आवास प्रदान किए जाए।

(5)विकलांगों को स्वरोजगार के लिए 10 बाय 10 की भूमि चौराहे बाजारों में दी जाए जिससे अपना रोजगार कर सके ।

(6)विकलांगों को साइकिल मोटरसाइकिल प्रदान की जाए।

(7) प्रधानमंत्री आवास मिलने पर भूमिहीन विकलांग हितग्राही को निशुल्क भूमि प्रदान की जाए।

 

 

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also