रतलाम।
माँ पद्मावती मंदिर समिति एवं जवाहर स्पोर्टस कलब के तत्वावधान में नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ जवाहर नगर स्थित माँ पद्मावती मंदिर चारबत्ती परिसर में घट स्थापना, महाआरती व गरबारास के साथ हुआ। मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। मां पद्मावती की पूजा अर्चना कर महाआरती मुख्य अतिथि पत्रिका के संपादक हरिनाथ द्विवेदी, प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, पार्षद बलवीरसिंह सोढ़ी, एल्डरमेन देवशंकर पाण्डे, संयोजक राजीव रावत, सुजीत उपाध्याय, ईश्वर बाबा, जगदीश सूर्यवंशी, कृष्णा रावत, श्रीमती आशा रावत, श्रीमती नंदा रावत, श्रीमती कमलेश चौहान,श्रीमती राजकुमारी डूंगावत, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा,श्रीमती साधना नकुम, श्रीमती सुमन राठौर, श्रीमती हँसा राठौड़ सहित बड़ी संख्या में उपस्थित माता के भक्तों द्वारा की गई।

