रतलाम। जनवकालत न्यूज़
देर रात रतलाम मेडिकल कॉलेज से 200 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमे 24 पॉजिटिव रिपोर्ट आई है । इसमे 13 मरीज नयापुरा हाट रोड कंटेंमेंन्ट से है जो पूर्व में आये पॉजिटिव के निकट कांटेक्ट है जिनको कांटेक्ट ट्रेसिंग से खोजा गया था।वही 4 मरीज जावरा के कंटेंमेंन्ट एरिया गाड़ीखाना से है पूर्व के पॉजिटिव के निकट कांटेक्ट हैं। 3 मरीज जावरा कुम्हारिपुर निवासी है जो अहमदाबाद से वापस आये यात्री हैं जिन्हें पूर्व से क्वारंटाइन किया गया था, इसलिए नवीन कंटेंमेंट एरिया नही बनेगा। 2 मरीज पीएंडटी कॉलोनी रतलाम के निवासी हैं। 2 मरीज नाहरपुरा के निवासी हैं। सभी मरीजो में 11 महिलाएं तथा 13 पुरूष हैं।

