रतलाम। जनवकालत न्यूज़
कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार रतलाम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गया है। कुल पॉजिटिव मरीजो की संख्या 16 स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 11 शेष पॉजिटिव एक्टिव केस 5 है। दोनो संक्रमित पूर्व से ही मेडीकल कॉलेज में आइसोलेशन में हैं तथा उनका स्वास्थ स्थिर है। एक व्यक्ति औद्योगिक क्षेत्र का है, वही दूसरा पुराने कंटेनमेंट क्षेत्र मोचिपुरा के पास दानीपुरा का है।
कोविड19 के जिला नोडल अधिकारी डा प्रमोद प्रजापति ने बताया कि देर रात दोनो की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। एक संक्रमित शिवनगर औघोगिक क्षेत्र और दूसरा संक्रमित पुराने कंटेंटमेंट क्षेत्र मोचिपुरा क्षेत्र से है ।
दोनो पूर्व से ही में आइसोलेशन में हैं-
दोनो संक्रमित पूर्व से ही मेडीकल कॉलेज में आइसोलेशन में हैं तथा उनका स्वास्थ स्थिर है। नए क्षेत्र से पॉजीटिव आने वाले पर से प्रोटोकॉल अनुसार उक्त क्षेत्र में कंटेनमेंट क्षेत्र बनाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है । दोनो संक्रमितो के परिवार की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। दोनो के सम्पर्क में आए व्यक्तियों को ढूंढ कर अब उन्हे भी क्वारन्टीन किया जाएगा।

