रतलाम। जनवकालत न्यूज़
शनिवार को जिले के विभिन्न गेहूं खरीदी केंद्रों का कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा निरीक्षण किया गया। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी कार्य का जायजा लिया। इस दौरान जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री विवेक सक्सेना, डीआरसीएस श्री परमानंद गडरिया, जीएम सीसीबी श्री आलोक जैन आदि उपस्थित थे। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान गेहूं की गुणवत्ता, बारदाना, तोल कांटा की उपलब्धता आदि जानकारी प्राप्त की। धामनोद में गेहूं खरीदी केंद्र का निरीक्षण करते हुए दो तौल कांटे बढाने, उपार्जित गेहूं का तत्काल परिवहन कराने के निर्देश दिए। पेय पदार्थ छांछ, नींबू पानी इत्यादि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने सैलाना केन्द्र पर तौल कांटे एवं हम्माल बढाने, धर्म कांटे से तौल कराने, मण्डी में अतिरिक्त शेड की व्यवस्था, क्रमानुसार तौल कराने, प्रतिदिन प्राप्त एसएमएस अनुसार तौल पूर्ण कराने के निर्देश दिए। मण्डी में रखे उपार्जित चना, मसूर तथा सरसों का परिवहन कराने हेतु डीएमओ को निर्देश दिए। इसी तरह पिपलौदा केन्द्र क्रमांक एक व दो पर किसानों की तौल क्रमानुसार करने, 10 तौल कांटे स्थापित करने, मण्डी में भी तौल कांटे लगाकर तौल कराने, किसानों के बैठने हेतु अतिरिक्त टेंट लगान, पीने के पानी, छांछ आदि की व्यवस्था करने एवं तौल प्रातः शीघ्र प्रारम्भ करने, हम्माल एवं मजदूरों की संख्या बढाने के निर्देश दिए। डीएमओ एवं डीएम (नान) को परिवहन कराने हेतु निर्देश दिए गए। ग्राम माउखेडी केन्द्र पर किसानों की तौल व्यवस्थित करने हेतु स्थान बढाने एवं दो तौल कांट बढाने, हम्माल एवं मजदूरो की संख्या बढाने के निर्देश दिए गए। डीएमओ को तत्काल बारदान व्यवस्था एवं गेहूं परिवहन कराने के निर्देश दिए गए। कालूखेडा केन्द्र क्रमांक एक व दो पर मण्डी में पृथक-पृथक केन्द्र 1 व 2 करने तथा प्रत्येक केन्द्र पर 5-5 तौल कांटे, हम्मालों, मजदूरों की संख्या बढाने एवं किसानों हेतु बैठक व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए।

