रतलाम। जनवकालत न्यूज़
विगत दिनांक 19 मई 2020 को शाम 8:00 बजे पुराना कंट्रोल रूम पर आगामी त्यौहार ईद को लेकर मीटिंग रखी गई। जिसमें एसडीएम महोदय, सी एस पी साहब, थाना प्रभारी स्टेशन रोड, थाना प्रभारी माणक चौक, एवं मीटिंग में सम्मिलित शहर काजी साहब शेरानिपुरा, जामा मस्जिद माणक चौक, कसाई मंडी मोमिनपुरा मस्जिद, अशोक नगर मस्जिद, मोमिनपुरा मस्जिद, फतेहा मस्जिद गौशाला रोड, शेरानीपुरा मरकस मस्जिद, के इमाम सम्मिलित हुए। प्रशासन की ओर से बताया गया कि शब ए कद्र और ईद की नमाज घर पर ही अदा करें मस्जिदों और ईदगाह में नहीं जाए। सड़क पर घूमने के लिए नहीं निकले और सभी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए ईद पर एक दूसरे के घर नहीं जाएं और एक दूसरे से गले नहीं मिलने की अपील की गई।

