रतलाम। जनवकालत न्यूज़
जय आदिवासी युवा संगठन के नेता एवं जीवन पथ शिक्षा फाउंडेशन के एमडी 26 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म के आरोपी कमलेश्वर डोडियार को रतलाम जिला पुलिस ने बांसवाड़ा डूंगरपुर के बीच छापी वाड़ा जंगलों से गिरफ्तार कर लिया गया है। सैलाना थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया कि सूत्रों से इनपुट मिल रहा था, कि कमलेश्वर डूंगरपुर के छापीवाड़ा के जंगलों में छुपा हुआ है। जिसके पश्चात पुलिस की एक टीम द्वारा सैलाना थाना प्रभारी अयूब खान के नेतृत्व में 6 दिनों तक इसकी तलाशी की और बीती रात को इसे डूंगरपुर बांसवाड़ा के बीच घने जंगलों से गिरफ्तार किया गया। कमलेश्वर वहां से भी अपना सामान लेकर फरार होने की तैयारी में था। हालांकि कमलेश्वर के द्वारा डूंगरपुर थाने में सरेंडर करना बताया जा रहा है, जिसका रतलाम पुलिस के द्वारा खंडन किया गया है। कमलेश्वर डोडियार दुष्कर्म के आरोप में काफी समय से फरार था तथा पुलिस द्वारा उस पर इनाम भी घोषित किया गया था। कमलेश्वर डोडियार पर 26 वर्षीय युवती ने 4 साल तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया था, तथा महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के पश्चात पुलिस ने धारा 164 में युवती के बयान कोर्ट में दर्ज कराए थे, जिसके बाद से ही कमलेश्वर डोडियार फरार चल रहा था। उसकी तलाश में पुलिस कई जगह दबिश भी दे चुकी थी। लम्बी मसक्कत के बाद पुलिस को सफलता मिली है।
