Visitors Views 314

सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए श्री चौहान हुए सेवानिवृत्त…

breaking रतलाम

रतलाम। जनवकालत न्यूज़

अपने कर्तव्यों के पालन में विभाग द्वारा जो सहयोग दिया वह अविस्मरणीय है यह बात एस एल चौहान सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने सेवानिवृति के अवसर पर कहीं । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड रतलाम के कार्यपालन यंत्री ने इस अवसर पर चौहान के द्वारा विभाग में तकनीकी कार्य उचित गुणवत्ता के साथ लंबे समय तक इनके साथ कार्य करना सुखद रहा । एस एल चौहान के उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनांए भी दी । श्री गोगोदे कार्यपालन यंत्री द्वारा श्रीफल, शाल एवं साफा भेंट किया। इसी अवसर पर श्री एस आर मेड़ा सहायक यंत्री उपखण्ड रतलाम ने भी श्रीफल शाल भेंट कर बिदाई दी। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अलग अलग सर्व श्री पी के गोगादे कार्यपालन यंत्री, एम के मीणा संभागीय लेखाधिकारी, एस आर मेड़ा सहायक यंत्री, एन के उपाध्याय,अर्पित चत्तर , एम के पंडित व डी सी कथिरिया उपयंत्री, श्री महेश शर्मा, श्रीमती सीमा बक्षी खंड, सुनील वर्मा, सहायक ग्रेड वन व श्रेय शुक्ला एवं श्री अशोक जौहरी, मधुर जोशी, वासुदेव परमार, प्रयोगशाला से लोकश डायमा, अशोक पंवार, जितेंन्द्र पांचाल तथा कृष्ण चंद राव सहित अन्यों ने उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी ।
उदबोधन श्री पी के गोगादे, आर एस मेड़ा, श्रेय शुक्ला व मधुर जोशी ने दिया।
एस एल चौहान जिला अपाक्स संगठन के अध्यक्ष भी रहे वही डिप्लोमा इंजीनियर एशोसिएशन में भी पदाधिकारी रहें तथा धोलावड जल प्रदाय योजना के कार्य भी कार्यपालन यंत्री के रूप में किये है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 314