Visitors Views 469

सालों से गई आवाज योग चिकित्सा शिविर में फिर से लौटी….

breaking रतलाम
रतलाम।
निशुल्क पांच दिनी आवासीय योग चिकित्सा विज्ञान शिविर में मरीजों को सालों पुराने रोग में बड़ा आराम मिला है। जिससे उनका योग चिकित्सा के  प्रति  विश्वास बड़ा है।  आयुष ग्राम, बंजली में पं. डॉ. शिवशक्ति लाल शर्मा आयुर्वेद अस्पताल में जनरल फिजिशियन, सर्जन व योग चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ राजेश शर्मा के मार्ग दर्शन में चल रहे शिविर में मरीजों ने अपने अपने अनुभव साझा किए। पिछले 10 साल से लकवा रोग के कारण परेशान इरू भूरिया 35 साल निवासी रावटी ने बताया कि शिविर में आने के बाद जब से मैंने योग और फिजियोथेरेपी का लाभ लेना शुरू किया। मुझे 55 फीसदी आराम हुआ है। पहले चलने फिरने उठने बैठने में बहुत कष्ट होता था पर अब मैं चलने फिरने में बहुत आसानी महसुस कर रहा हूँ। मुझे यकीन है कि नियमित योग से मुझे स्थायी आराम मिल सकेगा। मुझे मिले इस कल्पनातीत आराम का श्रेय डॉ राजेश शर्मा और उनकी पूरी टीम को है। बदनावर निवासी 24 साल के ईश्वर चैहान ने बताया में वर्ष 2014 से लकवा पीड़ित हु। जिससे मेरा जीवन पराश्रित हो गया लेकिन शिविर में योग, फिजियोथेरेपी व पंचकर्म से मुझे 70 फीसदी आराम महसूस हो रहा है। पहले मैं ठीक से बोल भी नहीं पाता मगर आज खुद अपना सुखद अनुभव बता रहा हूँ। मुझे चलने फिरने में भी अब सहूलियत होने लगी है। बिना वॉकर की मदद से चलने लगा हूँ। थोड़े दिनों में बिना किसी सहारे के खुद ही अपना काम करने लगूंगा, यह आत्मविश्वास  डॉ राजेश शर्मा ने मुझमे जगाया है। पिछले 1 साल से लकवा रोग से ग्रसित पलसोडा से आये 40 साल के मांगिलाल ने बताया मुझे अपनी बीमारी में 75 फीसदी से ज्यादा आराम मिला है। ये मेरा तिसरा आवासीय योग शिविर है।  शिविरार्थियों को नियमित योग चिकित्सा का लाभ दे रहे डॉ राजेश शर्मा ने बताया मरीजो को रोगानुसार विभिन्न चिकित्सा के साथ अन्य जरुरी दवाइयां का भी लाभ दिया जा रहा है। योग, आसान, प्राणायाम, आयुर्वेद, फिजियोथेरेपी सहित का अन्य लाभ दिया जा रहा है। जिससे उन्हें कल्पनातीत लाभ मिल रहा है। इस शिविर में श्रीमती डाॅ. एम.बी.शर्मा, श्रीमती डाॅ. स्मिता शर्मा, डाॅ. बालकृष्णा शर्मा आदि चिकित्सक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 469