Visitors Views 693

समर्थन के लिए संपर्क के तहत संजय दत्त से मिले CM योगी आदित्यनाथ

breaking देश

लखनऊ। 

भाजपा के समर्थन के लिए संपर्क अभियान के तहत पार्टी अध्यक्ष अमित शाह विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों सो मुलाकात कर रहे हैं। उसी अभियान के तहत जहां नीतीन गडकरी ने शुक्रवार को सलमान खान और सलीम खान से मुलाकात की वहीं शनिवार को योगी आदित्यनाथ ने अभिनेत संजय दत्त से मुलाकात की। कानपुर में फिल्म की शूटिंग कर रहे संजय दत्त, मुख्यमंत्री से लखनऊ में उनके आवास पर मिलने पहुंचे।

संजय दत्त मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर करीब आधा घंटा रुके। इस भेंट को भारतीय जनता पार्टी के संपर्क और समर्थन के अभियान से भी जोड़ा जा रहा है। मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण से लेकर कई अहम मुद्दों पर काफी चर्चा भी की। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के फिल्म निर्माण में सहयोग के योगदान को लेकर काफी सराहा भी। संजय दत्त इन दिनों लखनऊ में फिल्म प्रस्थानम की शूटिंग कर रहे हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले भाजपा ने अपना संपर्क फॉर समर्थन अभियान शुरू किया है। तीन दिन पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मुंबई में फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के घर जाकर उनसे भेंट की थी। भाजपा के इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में अभिनेता संजय दत्त से मुलाकात की है।

संजय दत्त लखनऊ में फिल्म प्रस्थानम की शूटिंग कर रहे हैं। यह एक तेलुगु फिल्म की हिन्दी रीमेक है। संजय दत्त फिल्म प्रस्थानम में एक कद्दावर नेता की भूमिका में हैं। फिल्म में मनीषा कोइराला उनकी पत्नी की भूमिका में हैं। इसमें जैकी श्रॉफ और चंकी पांडे भी हैं। सीएम योगी ने उनसे मुलाकात के दौरान आने वाले लोकसभा लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए समर्थन मांगा है।

समाजवादी रहे बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त नवाबों के शहर लखनऊ में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ अन्य कई बड़े अभिनेता भी हैं। इस बीच लखनऊ में संजय दत्त ने बीजेपी के संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। संजय दत्त जेल से निकलने के बाद फिल्मों में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कर रहे हैं जिसके तहत वे एक के बाद एक फिल्म में काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 693