Visitors Views 627

शहर को मिली सबसे बड़ी सौगात मेडिकल कॉलेज का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

breaking रतलाम

रतलाम। राकेश शर्मा मामा मोटर

रतलाम शहर को सरकार से मिली अब तक की सबसे बड़ी सौगात मेडिकल कॉलेज के शुभारंभ अवसर पर खुद मुख्यमंत्री ने ही श्रेय लेने की होड़ पर विराम लगा दिया है। शुभारंभ अवसर पर उन्होंने मंच से कहा- मेडिकल कॉलेज के निर्माण में सबका सहयोग रहा है, सभी को इसका श्रेय जाता है। उन्होंने कहा- मंच पर जितने लोग बैठे है, सभी ने यह सपना देखा था जिसे आज साकार रूप दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर करीब 12 बजे रतलाम पहुंचे। बंजली हवाई पट्‌टी से कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें मेडिकल कॉलेज तक लाया गया। मुख्यमंत्री ने पहले कॉलेज देखा, शुभारंभ किया और इसके बाद नागरिकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा- 2006 में हमारी सरकार ने ही सागर से मेडिकल कॉलेज की श्रंखला स्थापित करने का काम शुरू किया। मुझे याद है, इससे भी 5 साल पहले रतलाम की धरती पर ही मैंने मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि यह केवल साधारण मेडिकल कॉलेज नहीं रहेगा, इसे हिंदुस्तान के चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ बनाएंगे। यहां का 750 बिस्तरों का अस्पताल भी सर्वश्रेष्ठ होगा। मुख्यमंत्री के उद्बोधन से पहले शहर विधायक व राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि खुद मुख्यमंत्री रतलाम में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की चिंता करते थे, उनकी इच्छाशक्ति के कारण ही यह संभव हो सका है। पूर्व मंत्री और राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी ने 17 संस्थाओं की ओर से मुख्यमंत्री को अभिनंदन पत्र भेंट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 627