Visitors Views 735

रतलाम शहर में मिले 3 नए कोरोना पॉजिटिव, 3 नए कंटेंमेंट एरिये का का होगा निर्माण…

breaking रतलाम

रतलाम। जनवकालत न्यूज़

रविवार सुबह मेडिकल कॉलेज से प्राप्त रिपोर्ट में 3 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटीव आई है। अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढकर 37 हो गई है। जिनमें से 31 स्वस्थ हो चुके है जबकि एक्टिव पॉजिटिव की संख्या 5 है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 वर्ष निवासी – राजस्व कॉलोनी,  25 वर्ष निवासी – महर्षि दयानंद मार्ग , 26 वर्ष निवासी- काटजू नगर की covid19 सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । यह तीनों पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के करीबी मित्र हैं व कांटेक्ट ट्रेसिंग से के आधार पर इनको ऑब्जरवेशन में लिया जाकर क्वारंटाइन पश्चात सैंपल लिया जो आज पॉजिटिव आया है ।
तीनो को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन में भेज जा रहा है, तथा इनके परिवार वालो को भी क्वारंटाइन किया जावेगा । इन तीनो की भी आगामी कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है ।
3 नये कंटेनमेंट क्षेत्र बनेंगे-
प्राप्त रिपोर्ट में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। तीनो नये क्षेत्र से होने के कारण रतलाम में 3 नये कंटेनमेंट क्षेत्र बनेंगे। महर्षि दयानंद मार्ग, काटजू नगर, राजस्व कॉलोनी को कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 735