Visitors Views 415

मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ व श्रद्धा टुडे द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम सम्पन्न….

breaking रतलाम

रतलाम। प्रकाश तंवर

श्रद्धा टुडे एवं मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वाधान में पुलिस, पत्रकार सम्मान समारोह रखा गया। जिसमें प्रो.पं. राजेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के समय में पत्रकारिता करना बड़ा मुश्किल काम है। क्योंकि मैंने खुद भी 3-4 वर्षो तक कलम चलाई है। पत्रकारिता को चलाना अब आसान व सरल काम नहीं रहा है। श्री अशोक चौटाला ने संक्षिप्त उद्बोधन में मालवा श्रमजीवी पत्रकार व श्रद्धा के आयोजन को साधुवाद करते हुए कहा यहां आकर मुझे मेरे परिवार जैसा महसूस होता है ना कि किसी कार्यक्रम का मुख्य अतिथि जैसा पत्रकारिता के क्षेत्र में आप सभी आगे बढ़े यही आशा करता हूं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गौरव तिवारी ने कहा कि आज के वर्तमान समय में सब सोचते है कि सामने वाला सुधरे पर मैं खुद नहीं। जबकि पहले सुधार हमें खुद अपने अंदर लाना पढ़ता है। क्योंकि जब तक हम सच्चे व इमानदार नहीं बनेंगे तब तक हम दूसरे से आशा करना व्यर्थ है। श्री तिवारी ने कहाकि आज कल लिफाफो का दौर चल रहा है। पुलिस व पत्रकारों के हर महीने लिफाफे पहुंच जाते है तो वह निष्पक्ष कार्य कैसे करेंगे। अपने पुराने अनुभव को याद करते हुये अपने छिंदवाड़ा, बालाघाट के कुछ दिलचस्प पत्रकारों के किस्से भी सुनाएं। रतलाम के लोगों की अपेक्षाएं व जागरूकता की भी बाते रखी। आपने पत्रकारों और पुलिस को पूर्ण ईमानदारी से कार्य करने की बात कहीं। साथ ही लघु व छोटे समाचारों पत्रों की समस्याओं का भी उल्लेख अपने उद्बोधन में किया। आपने समाज में सबसे पहले बदलाव लाने के पहले अपने अंदर बदलाव लाने की बात कहीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रतलाम प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने मालवा श्रमजीवी व श्रद्धा टुडे द्वारा किया गया सम्मान समारोह की सराहना की व कहा कि जो सम्मान के हकदार है। मालवा श्रमजीवी व श्रद्धा टुडे द्वारा उन्हें सम्मानित करके अच्छा कार्य किया है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के अतुल जी पाठक द्वारा कार्यक्रम व पत्रकारिता पर प्रकाश डालते हुए कहाकि संघ के प्रदेश महासचिव श्री दीपक जैन द्वारा अतिथियों व पत्रकारों का सम्मान करना बड़े ही हर्ष व गौरव की बात है । इसके लिए मैं श्री दीपक जी जैन को साधुवाद करता हूं। कार्यक्रम में अब्दुल सलाम खोकर, ब्रजराज सिंह ब्रज, कवि शायर अमीरूद्दीन अमीर, सैलाना, हरिशंकर भटनागर आदि साहित्यकारों द्वारा अपनी काव्य रस व रचनाएं से कार्यक्रम को गोरवांवित कर डाला।
कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी , पत्रकार राजेश जैन साहित्यकार समाजसेवी हर्ष दशोत्तर, प्रख्यात कवि अब्दुल सलाम खोकर, कवि श्री ब्रजराज सिंह ब्रज, कवि शायर श्री अमीरूद्दीन अमीर, सैलाना, कवि श्री हरिशंकर भटनागर आदि का सम्मान किया गया। अतिथिगणों का स्वागत प्रदेश महासचिव श्री दीपक जी जैन, जिला अध्यक्ष संतोष तलोदिया, जिला उपाध्यक्ष एवं जनवकालत के प्रबंध संपादक प्रकाश तंवर, जिला उपाध्यक्ष, दिलीप शर्मा, जिला महासचिव लखन गेहलोत, जिला संगठन सचिव नरेन्द्र सिंह, गौरव त्रिवेदी, गोपाल परमार गजेन्द्र जाट, संभागीय सचिव दीपेश ओझा आदि ने किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रख्यात कवि अब्दुल सलाम खोकर ने किया। अंत में आभार प्रदर्शन संभागीय सचिव दीपेश ओझा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 415