Visitors Views 569

महिलाओं के उत्थान से ही परिवार का उत्थान होगा-श्री काश्यप

breaking रतलाम

वार्ड क्रमांक 8 में घरेलू कामकाजी महिलाओं का हुआ सम्मान

रतलाम । महिलाऐं घर की लक्ष्मी होती है व महिलाओं से ही हमारा वंश आगे बढ़ता है इसलिये हमें महिलाओं को प्रत्येक क्षेत्र मे  सःशक्त बनाकर परिवार का उत्थान करना होगा। उक्त उद्गार राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष एवं विधायक रतलाम शहर माननीय श्री चेतन्य जी काश्यप ने वार्ड क्रमांक 8 में भाजपा संभागीय संगठन मंत्री माननीय श्री प्रदीप जी जोशी की उपस्थिति में घरेलू कामकाजी महिलाओं के सम्मान समारोह व संबल योजना के हितग्राहियों को योजना के स्मार्ट कार्ड वितरण अवसर पर व्यक्त किये। उन्होने क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती सीमा टांक द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिये किये जा रहे कार्यो कि प्रशंसा करते हुए कहा कि नारी शक्ति सर्वोपरि होकर घर की लक्ष्मी होती है श्रीमती टांक महिलाओं को सःशक्त बनाने में निरंतर कार्य कर रही है। आज महिलाऐं प्रत्येक क्षेत्र में पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है साथ ही पुलीस, सेना सहित शासन के विभिन्न विभागों में पदस्थ होकर अपने घर-परिवार के साथ देश का नाम रोशन कर रही है। आज भी कई महिलाऐं है जो कि पिछड़ी हुई है ऐसी महिलाओं को सःशक्त बनाने के लिये हमारे प्रदेश के मुखिया माननीय श्री शिवराजसिंह जी चौहान ने कई योजनाऐं चलाई है जिनका लाभ लेकर महिलाऐं आगे बढ़ रही है। भाजपा संभागीय संगठन मंत्री  ननीय श्री प्रदीप जी जोशी ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि जिस प्रकार जर्मनी की सरकार महिलाओं की चिंता करती है उसी  प्रकार प्रदेश सरकार भी महिलाओं की चिंता कर कई योजनाऐं चलाकर उनका उत्थान कर रही है। क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती सीमा टांक ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिये चलाई गई योजनाओं का लाभ महिलाओं को दिलाया गया है जिससे महिलाऐं सःशक्त तो बन ही रही है साथ ही उनके परिवार का भी उत्थान हो रहा है। वार्ड की महिलाऐं शिक्षित होकर रोजगार प्राप्त कर रही है   अपनी बेटियों को भी शिक्षित कर रही है। प्रारंभ में अतिथियों के आगमन पर पुष्पवर्षा की गई तत् पश्चात उनका स्वागत पुष्पहार व पुष्प  गुच्छ से किया गया व उन्हे भारत माता के चित्र का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। उद्बोधन पश्चात राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष एवं विधायक रतलाम शहर माननीय श्री चेतन्य जी काश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कान्हसिंह जी चौहान, निगम अध्यक्ष श्री अशोक पोरवाल, पूर्व महापौर श्री शैलेन्द्र डागा, भाजपा जिला महामंत्री श्री प्रदीप उपाध्याय, मण्डल अध्यक्ष श्री जयवंत कोठारी, श्री रमेश बदलानी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री बजरंग पुरोहित, नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री अशोक चौटाला, क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती सीमा टांक, पार्षद सर्वश्री अरूण राव, पप्पू पुरोहित, अशोक यादव, एल्डरमेन श्री महेश अग्रवाल, पूर्व पार्षद श्री पवन सोमानी, श्रीमती शान्ता राहौरी के अलावा सर्वश्री कमल व्यास, सुनीता श्रीवास्तव, कोमल राव, कृपालसिंह हाड़ा, मदनसिंह राठौड़, नितिन लोढ़ा, शांतिलाल शर्मा, रामलाल राणा, हरीश लोहिया, किशनसिंह  तवंर, तुलसीराम परमार, मंगलसिंह पवांर, मदनलाल सोलंकी, आर.के. सिंह, लक्ष्मण सिसोदिया, सरोज सोलंकी, लालु पाटीदार, दुर्गा पांचाल, विद्या सांकला, सुनील सिसोदिया, राधेश्याम पांचाल, भगवती  मालवीय आदि ने मुख्यमंत्री घरेलू कामकाजी महिलाओं का शाल-श्रीफल से सम्मान किया तत् पश्चात मुख्यमंत्री जनकल्याणकारी सम्बल योजना के पात्र हितग्राहियों को योजना के स्मार्ट कार्ड का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 569