Visitors Views 416

बाल संप्रेषण गृह रतलाम एवं वृद्धाश्रम रतलाम में विधिक साक्षरता शिविर एवं पौधारोपण कार्यक्रम हुआ आयोजित

breaking रतलाम
रतलाम|राकेश शर्मा मामा मोटर
 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म0प्र0. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार तथा श्रीमान् मृत्युंजयसिंह, जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रतलाम के निर्देशन मे तथा श्री विष्णु कुमार सोनी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिनांक 27 जुलाई, 2018 को बाल संप्रेषण गृह रतलाम एवं वृद्धाश्रम रतलाम, शा0 उ0 मा0 उत्कृष्ट विद्यालय, रतलाम एवं शा. माॅडल उ. मा. विद्यालय, सैलाना में विधिक साक्षरता शिविर एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत शा0 उ0 मा0 उत्कृष्ट विद्यालय, रतलाम में स्थापित विधिक साक्षरता क्लब के माध्यम से विद्यार्थियों के लिये विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं इसके उपरांत पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। शा0 माॅडल उ0 मा0 विद्यालय, सैलाना में भी विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन के साथ ही पौधारोपण भी किया गया। उक्त शिविरों में श्री विष्णु कुमार सोनी ने अपने उद्बोधन में विधिक सेवा के बारे में विस्तृत से बताया एवं छात्र-छात्रओं को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी दी। साथ ही बताया कि हमें सही उम्र में शादी करना चाहिए एवं अपने सगे संबंधियों को जागरूक करना चाहिए। और बाल संप्रेषण गृह में रह रहे बच्चों को उनके अधिकारों से संबंधित जानकारी दी और कहा कि कोई भी अपराध चाहे वह छोट से छोटा क्यों न हो हमें नहीं करना चाहिए साथ में यह भी बताया कि अपने वाहनों का बीमा करवाना चाहिए तथा वाहन बिना लायसेंस के नहीं चलाना चहिए और भी कानून से संबंधित जानकारी दी। सुश्री अंकिता प्लास जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में बातया कि हमें हर क्षेत्र में जागरूक रहना चाहिए छात्राओं विशेष रूप से बताया कि हमारे समाज आज कल महिलाओं के प्रति बहुत से अपराध हो रहे हैं उनके लिए हमें जागरूक रहना चाहिए, घरेलू हिंसा, दहेज और भी कई प्रकार के अपराध को हमें नहीं पनपने देना चाहिए। सुश्री सुमित्रा ताहेड़, न्यायाधीश द्वारा भी विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के बारे में बताया और आगे भविष्य में कुछ भी करें उसे पूरी मेहनत और लग्न के साथ पहले से निर्धारण करके करें। उक्त कार्यक्रमों के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। उक्त शिविरों में बाल संप्रेषण गृह की प्रधान न्यायाधीश सुश्री संचिता भदकारिया, प्रभारी अधीक्षक भिलवाल जी, श्रीमती पूर्णिमा शर्मा, प्राचार्य शा0 उ0 मा0 उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम, श्रीमती संध्या बोहरा, प्राचार्य, शा0 माॅडल उ0 मा0 विद्यालय सैलाना एवं समस्त विद्यालयीन स्टाफ एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 416