Visitors Views 637

डाक मतपत्र तथा ई डी सी जारी करने की प्रक्रिया का दिया प्रशिक्षण

breaking रतलाम

रतलाम।

लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत जिले में डाक मतपत्रों के लिए तैनात किए गए अधिकारियों, कर्मचारियों का प्रशिक्षण जिला पंचायत सभागृह में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में डाक मतपत्र तथा ईडीसी जारी करने की प्रक्रिया का प्रशिक्षण जिला नोडल अधिकारी श्री सुजीत मालवीय तथा सहायक नोडल अधिकारी श्री कमलेश पापरीवाल द्वारा दिया गया।

प्रशिक्षण में बताया गया कि निर्वाचन में संलग्न शत-प्रतिशत कर्मचारियो, अधिकारियों को डाक मतपत्र या ईडीसी जारी किए जाने हैं। आगामी 3 अप्रैल से आयोजित अधिकारी कर्मचारियों के प्रशिक्षण में प्रारूप 12 तथा प्रारूप 12 (क) भरवाकर लिए जाएंगे। शत प्रतिशत पुलिस, होमगार्ड, चौकीदार, वाहन चालक, कंडक्टर को भी पात्रता अनुसार डाक मतपत्र जारी किए जाना है। इसके लिए संबंधित विभाग प्रमुख से समन्वय स्थापित कर प्रारूप 12 तथा 12 (क) भरवाए जाएं।

प्रशिक्षण में तहसीलदार आलोट श्री पारसमल कुन्हारे, जावरा तहसीलदार श्री राजेश सास्तीया रतलाम ग्रामीण नायब तहसीलदार सुश्री रानू माल, रतलाम शहर से तहसीलदार श्री नित्यानंद पांडे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से श्री अयूब खान आदि ने अपने दल के साथ उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान जिला डाक मतपत्र प्रकोष्ठ का पूरा दल उपस्थित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 637