Visitors Views 367

झाबुआ में राजनीतिक हलचल हुई तेज़…. जनता पूछेगी सवाल और सरकार को देना होगा जवाब???.

मध्यप्रदेश
झाबुआ| (इक़बाल हुसैन की रिपोर्ट)
शिवराज सरकार के मंत्री क्यों डर रहे हैं संपति ब्यौरा देने में ऐसा कौन सा डर समा गया है रतलाम झाबुआ के संसदीय क्षेत्र के हम अपने सांसद से ही रूबरू होकर जनता के हित में किए गए उनके अधीन कितना कार्यकाल पूर्ण करने वाले उन विधायकों की बात करें तो कांग्रेसी विधायक कौन है तथा भाजपा के कितने विधायक लोगों ने अपने अपने क्षेत्र की आम जनता के हित में उनके गरीबी रेखा के जनधन खातों में हरवंश विधायक निधि का जन कल्याण योजना का अनुसार मुख्य मंत्री अर्जुन सिंह से लेकर दिग्गी राजा तथा BJP के सुंदरलाल पटवा से लेकर अब तक शिवराज सरकार के कार्यकाल में गरीबों के तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को उनके बैंक खातों में विधायक निधि से 5000 का हर वर्ष का आवंटन जो कि मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा गरीबों के हितार्थ दीया जाना उनके अधिकार क्षेत्र में है का कितना आवंटन विधायकों ने बांटा अन्य विधानसभाओं के विधायकों तथा उनके क्षेत्रीय सांसदों के पास इसका जवाब क्यों नहीं झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के क्षत्रप विधायक दिल वालों ने उक्त कार्य को विस्तार वाली के साथ पूर्ण किया है विधायक बिलवाल अपने क्षेत्र की जनता की गरीबी और जनता के बीच जाकर रूबरू तो होते ही हैं साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की आदिवासी अनुसूचित जनजाति वह जनजाति के लोगों के खातों में तथा अल्पसंख्यक कोटे के अल्पसंख्यक गरीबों के खातों में हर वर्ष 5000 की राहत राशि अपनी विधायक निधि से प्रदाय कर यह तो जनता के बीच जता दिया विधायक विधानसभा सीट झाबुआ के शांतिलाल बिलवाल विधायक सूर्य सूर्य एवं शिक्षित युवा ने यह तो कर दिखाया है कि यह गरीबों के मसीहा हैं हम कांग्रेस के ऐसे ही युवा की बात करें तो जेवियर मईडा भी पीछे नहीं रहे, जेवियर मईडा की बात करें तो वह भी ऐसे कई कार्यों विकास कार्यों लिए जाने जाते हैं जेवियर मईडा के लिए हम बात करें तो जनता के बीच जाकर हमने पड़ताल की आम ग्रामीण जनता ने हमें बताया कि इसके पूर्व जब यही सरकारें बनती चली आई और कई विधायक आए लेकिन पेयजल से जूझते हुए सिंचाई से जूझते हुए हमारी कमर पानी भरते भरते टूट गई लेकिन हमें तत्कालीन समय में किसी भी विधायक ने इस ओर ध्यान देकर हमारी सूखे खेतों को सिंचाई के साधन उपलब्ध नहीं करवाए थे| कांग्रेस के जेवियर मईडा ने शिवराज सरकार के शासनकाल में अपनी सूझबूझ से पेयजल टैंकर के वितरण वाली योजना लेकर झाबुआ में आए और उन्होंने कई ग्रामीण पंचायतों में टैंकर वितरण करवाएं |
झाबुआ में शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पेयजल से जूझ रही जनता को तथा उन गरीबों की सेवा में डीजल टैंकर उपलब्ध करवाएं जिनकी संख्या डेढ़ सौ से अधिक थी | इसी तारतम्य में भले ही भाजपा ने इस योजना की नकल की हो परंतु भाजपा विधायक ने भी इस योजना को आगे बढ़ावा देकर सांसद अनिल माधव दवे के हाथों से उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण झाबुआ में कई ग्रामीणों को तथा ग्रामीण क्षेत्र की पंचायतों को जल वितरण एवं किसान मजदूरों के उत्थान प्रगति विकास हेतु 200 से अधिक पेयजल निर्माण सिंचाई एवं ग्रामीण क्षेत्रों को पेयजल प्रदाय किए जाने के लिए ग्राम पंचायत के सरपंचों को प्रत्येक पंचायत में दो दो टैंकर वितरण किए गए, अब आमजन ही स्वयं का आकलन करे कि भाजपा सरकार के समय किस विधायक ने यह उल्लेखित कार्य कर जनता का हित किया? अब वक्त आ गया जनता पूछेगी सवाल और सरकार को देना होगा उनके सवालों का जवाब….?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 367