Visitors Views 719

जुलवानिया ट्रेचिंग ग्राउंड के कचरे से लोग हो रहे परेशान, जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान

breaking रतलाम

रतलाम। राकेश शर्मा मामा मोटर

जुलवानिया टचिंग ग्राउंड पर अवस्थित तरीके से नगर निगम द्वारा कचरा डालने से किसानों और राहगीरों को रास्ते में बड़ी आने जाने में हो रही है तकलीफ रतलाम ग्राम रामपुरिया शिमला प्राइमरी बढ़ा दी 5 से 6 गांव का एकमात्र रास्ता है सीमा समाप्त होते ही मरे हुए जानवर नगर निगम कर्मियों द्वारा कहीं भी डाल दिए जाते हैं किसानों को अपने खेत पर आने जाने में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उन्हें कहीं पानी के नाले में से होकर गुजरना पड़ रहा है जबकि मुख्य मार्ग पर कचरे का अंबार लगा हुआ है कचरा बीनने वालों से पैसे लेकर कचरा बनवाया जाता है जो कचरा पूरे रोड पर फैला देते हैं सबसे बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि इस कचरे का गंदा पानी रतलाम के एकमात्र जल स्त्रोत धोलावाड़ में जाकर मिल रहा है इस रोड को यदि मुख्यमंत्री सड़क योजना में शामिल करते हुए रामपुरिया तक जोड़ दिया जाए तो 67 गांव के रहवासी व किसानों को सहूलियत हो जावेगी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल जावरा हायर सेकेंडरी स्कूल विजय खेड़ी में है जिसमें क्षेत्र के बालक-बालिकाओं यंत्र है जो गंदी बदबू आवारा पशुओं एवं कुत्तों के आतंक से भयभीत रहते हैं स्कूल आने में कतराने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 719