Visitors Views 566

जिला प्रशासन ने की जिले के बाहर फंसे लोगों को घर पहुंचाने की पहल

breaking रतलाम

रतलाम। जनवकालत न्यूज़

लॉक डाउन अवधि के दौरान फंसे हुए व्यक्तियों को जिले में लाने अथवा उनके मूल स्थान पर पहुंचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है वह व्यक्ति जो रतलाम जिले के हैं परंतु अन्यत्र राज्यों या जिलों में फंसे हुए हैं तथा वे बाहर के व्यक्ति जो वर्तमान में रतलाम में है अपने मूल स्थान पर जाना चाहते हैं उन सबके लिए व्यवस्था की गई है।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया कि फंसे हुए लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कॉल सेंटर बनाए जाकर वहां श्री आरसी तिवारी 9827049178 श्री सर्वेश माथुर 98 26679129 श्री जितेंद्र चौहान 94245 27260 श्री रमेशचंद्र जायसवाल 79 74721433 श्री बीएल पांचाल 6261 960116 श्री दीपेंद्र सिंह ठाकुर 98273 22921 तथा श्री गोपाल उपाध्याय 98277 18357 की ड्यूटी लगाई गई है उपरोक्त व्यक्तियों तथा उनके मोबाइल नंबर व्हाट्सएप पर आवेदन भेजे जा सकते हैं।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया कि रतलाम जिले के व्यक्ति जो अन्य राज्य या अन्य जिलों में फंसे हुए हैं रतलाम आना चाहते हैं उनको लाने के लिए उन स्थानों के प्रशासन से संपर्क समन्वय किया जाकर वाहन भेजे जाएंगे या जो व्यक्ति अपने निजी वाहन से रतलाम आना चाहते हैं उनके वाहन को ट्रांजिट पास दिया जाएगा इसी प्रकार जो व्यक्ति रतलाम से अपने निजी वाहन से अन्य स्थानों पर जाना चाहते हैं उनके वाहनों को भी ट्रांजिट पास उपलब्ध कराया जाएगा इसके साथ ही अन्य स्थानों पर जाने के इच्छुक व्यक्तियों के समूह को वाहन उपलब्ध कराकर उनके मूल स्थान पर भेजा जाएगा रतलाम जिले में आने वाले तथा यहां से बाहर जाने वाले व्यक्तियों के निजी वाहनों को ट्रांजिट पास उपलब्ध कराया जाए इसके लिए उन व्यक्तियों को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन भरकर निर्धारित मोबाइल नंबरों पर व्हाट्सएप करना होगा उन व्यक्तियों को व्हाट्सएप पर ही अनुमति मिल जाएगी बाहर से रतलाम आने वाले व्यक्तियों को अपनी सूचना संबंधित थाने पर देना होगी साथ ही अपना मेडिकल चेकअप भी कराना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 566