Visitors Views 740

जमीयत उलेमा ए हिंद संगठन का गठन, समाज में फैल रही कुरीतियों नशा मुक्ति, दहेज लेन-देन के खिलाफ अभियान चलाने का लिया निर्णय…

breaking मध्यप्रदेश

जिले भर में सदस्यता अभियान की हुई शुरुआत जिला स्तरीय मिलन समारोह शीघ्र ही आयोजित होगा

झाबुआ। परवेज हुसैन

स्थानीय मोहम्मदी मस्जिद परिसर मैं जमीअत उलमा ए हिंद की अहम बैठक आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश जमीयत उलेमा ए हिंद के उपाध्यक्ष मौलाना बशीर अहमद मजाहिरी की उपस्थित रहे। सर्वप्रथम संगठन की विस्तृत जानकारी व रूपरेखा से अवगत कराते हुए मौलाना बशीर अहमद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश के आजाद होने के पूर्व का संगठन जमीयत उलेमा ए हिंद है, जब देश अंग्रेजों की गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था तो अंग्रेजों से लोहा लेते हुए हजारों जमीअत उलमा ए हिंद के कार्यकर्ता शहीद हुए यह संगठन का गठन सन 1919 को हुआ था जिसका उद्देश्य समाज सुधारक सर्वहारा वर्ग के उत्थान करने व समाज में फैली कुरीतियों, नशा, जुआ के खिलाफ अभियान चलाना रहा है।
बैठक का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्ति के खिलाफ अभियान चलाना एवं समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना, नई पीढ़ी युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना, दहेज लेने देने पर पाबंदी, शादी के मौके पर फिजूलखर्ची पर रोक वह समाज में सुधार लाने की पहल करना है।
आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना रिजवान शेख, जनरल सेक्रेटरी साबिर फिटवेल उपाध्यक्ष यूनुस लोधी सलमान शेख जुनैद खान ईशा शेख शाहिद खान सचिव इमरान शेख विशेष कार्यकारिणी हाजी अलीम उद्दीन सैयद, हनीफ शेख एडवोकेट अब्दुल रहमान शाहिद शाह सद्दाम मंसूरी श ईद असलम अब्दुल करीम शेख आरिफ शेख फारुख शेख खलील शेख शाहनवाज खान जावेद मुशरान अहमद नूर मनोनीत किए गए। इस अवसर पर समस्त पदाधिकारियों द्वारा शीघ्र ही जिला स्तर पर सदस्यता अभियान चलाये जाने के लिए बुके वितरित की व शीघ्र जिला स्तर पर जमीयत उलेमा ए हिंद का मिलन समारोह आयोजित करने की रूपरेखा तय की गई। इस अवसर पर कई समाज जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 740