Visitors Views 455

“जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर करमदी में आज सेवा दिवस के रूप में मनाया”

रतलाम

रतलाम /करमदी । (राकेश शर्मा मामा मोटर)

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ग्राम करमदी द्वारा झाबुआ — रतलाम को जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग है जिस पर नाले के ऊपर रपट बनी हुई है जो कम पानी में भी चार-पांच फुट तक बहने लगती है जिससे कई घंटों  मार्ग अवरोध रहता है । यहा कई बार जन हानी हो चुकी हे जिसकी जानकारी जिला प्रसाशन को हर सब्मय दी गई पर जिला प्रशासन से हर बार आश्वासन ही मिलता है। इस वर्ष भी पहली बारिश में ही यह नाला उफान पर था और एक व्यक्ति मोटरसाइकिल के साथ बह गया था जिसे ग्रामीणों की सहायता से बचाया गया प्रशासन को सूचना की गई तो ईस वर्ष भी आश्वासन ही मिला है की रपट ऊंची करवा दी जाएगी इसी को देखते हुए जन अभियान परिषद रतलाम ब्लॉक की करमदी विकास समिति के सदस्यों ने आज जन सहयोग से इस नाले में रपट के अंदर जमी कई वर्षो पुरानी गाद को निकाला जिससे रपट की जाम जो नालियां थी वह खुल गई और पानी तेजी से बहने लगा रपट और नाले का जो एक जैसा मिट्टी भराव से समतलीकरण हो चुका था अब  नाले और रपट में 2–3 फीट का अंतर आ चुका है जिससे पानी रपट की नालों से तेज बहने लगा है इस अवसर पर जिला जन अभियान समिति के अशासकीय सदस्य शिवेन्द्र माथुर,जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय,  ब्लॉक समन्वयक शिव शंकर शर्मा, समिति अध्यक्ष जितेंद्र राव ,घनश्याम पाटीदार, सोहनलाल प्रजापत ,पं.शंभूलाल शर्मा गोपाल शर्मा, गोपाल पाटीदार, प्रकाश पाटीदार, देवीलाल वाघेला , सुभाष पाटीदार ,आदी कई ग्रामिण जन ने सहयोग किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 455