Visitors Views 465

एससी एसटी एक्ट पर जनमानस करे गंभीरता से विचार

breaking देश

नगेन्द्र सिंह झाला

देश की सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के विरुद्ध भाजपा एनडीए की मोदी सरकार द्वारा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एक्ट अध्यादेश के खिलाफ देशभर में सपाक्स सामान्य जाति के लोग जनप्रतिनिधियों पर दबाव बना रहे हैं| सामान्य वर्ग पिछड़ा वर्ग एवं अन्य अल्पसंख्यक देश में स्वाभिमान से जीवन यापन करने के लिए संविधान में संशोधन के पक्ष में हैं, तथा देश भर में हर प्रांत में अपनी राजनीतिक सक्रियता बनाए रखे हैं | सपाक्स के जिम्मेदार ज्ञापन, धरना, सम्मेलन के माध्यम से आरक्षण में बदलाव चाहते हैं, ताकि देशवासियों को समान अधिकार एवं अवसर की समानता मिले | वर्तमान समय में कुछ नेता संवैधानिक हल खोजने के बजाय समूहों में बांटने की राजनीति पर उतारू है| जिससे देश के प्रजातंत्र सहित संविधान पर प्रतिकूल असर पड़ने की शंका ज्यादा बलवती हो रही है| जबकि देशवासियों को गंभीरता पूर्वक विमर्श कर सर्वसम्मति से रास्ता खोजने की आवश्यकता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 465