Visitors Views 452

आॅख हैं तो जहान है वरना सब विरान है- श्री चपड़ोद

रतलाम

रतलाम /जावरा| प्रदीपसिंह झाला

आज लायंस नेत्र चिकित्सालय में निःषुल्क मोतियाॅबिन्द के आॅपरेषन लगातार सम्पन्न हो रहे है। इस अवसर पर जैन सौष्यल ग्रुप जावरा गौल्डन के संस्थापक अध्यक्ष राहुल चपडोद ने लायंस हाॅल में नेत्र रोगियों को दवाई चष्मा वितरण करते हुवें कहाॅ कि गरीब एवं असहाय लोगो को नेत्र ज्योति प्रदान करना ही सच्ची मानव सेवा है। कहते है आॅख है तो जहान है वरना सब विरान हैं। श्री चपडोद ने कहाॅ कि लायंस क्लब द्वारा नेत्र ज्योति प्रदान करने का कार्य ना केवल सराहनिय है बल्कि नेत्र चिकित्सालय के डाॅक्टर्स एवं समस्त स्टाफ साधुवाद का पात्र भी है। इस अवसर पर जैन सौष्यल ग्रुप गौल्डन के पूर्व अध्यक्ष निरज मेहता ने भी उपस्थित रहकर अपने उद्बोधन प्रदान किये।
इस अवसर पर श्री चपडोद व श्री मेहता का स्वागत करते हुए, लायंस क्लब के सचिव ला. हेमन्त ठक्कर ने कहा कि नेत्र चिकित्सालय के डाॅ. एन.के. वर्मा ने ऐसे-ऐसे टिपिकल नेत्र आॅपरेषन का जो कार्य किया है। आस पास के 100 कि.मी. के एरिये में उनके जेसा कोई भी कुषल नेत्र सर्जन नही है। लायन हेमन्त ठक्कर ने बताया की इस सत्र में आज तक लगभग 1930 नेत्र रोगियों का नेत्र परीक्षण कर 107 नेत्र आॅपरेषन सम्पन्न हो चुके है।डाॅ. वर्मा की वजह से नेत्र चिकित्सालय में प्रतिदिन 150 से 200 लोगो का नेत्र परीक्षण हो रहा है, जिससे इन्दौर से नीमच, प्रतापगढ़ आदि अनेक दूर दराज के गरीब लोग यहा आने लगे है। नेत्र चिकित्सालय में उनका निःषुल्क परीक्षण एवं मोतियाॅबिन्द आॅपरेषन हो रहे है। इस अवसर पर सचिव ला. हेमन्त ठक्कर, कोशाध्यक्ष ला. कुतबुदीन सैफ ने भी क्षैत्र के नागरिको से अपिल की वे नेत्र परीक्षण करवाकर लाभ उठावें। दवाई चष्मा वितरण कार्यक्रम का संचालन मेनेजर जे.पी. श्रीवास्तव ने किया, नेत्र रोगियों को परहेज की जानकारी लेब टेक्निीषियन प्रदीपसिंह झााला ने दवाई चष्में की गतिविधी गौरव दग्दी ने की एवं आभार लेखापाल जीवनदास बैरागी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 452