Visitors Views 213

श्रम कल्याण केंद्र में हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस

रतलाम

रतलाम। राकेश शर्मा मामा मोटर

कार्यालय श्रम कल्याण कौशल उन्नयन केंद्र रतलाम में 72वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया ध्वजारोहण भारतीय मजदूर संघ के श्रीमान दिलीप जी नेता ने किया सभी वाचनालय के गणमान्य नागरिक व प्रशिक्षण लेने वाली महिलाएं उपस्थित रही स्वतंत्रता दिवस के सभी ने एक दूसरे को शुभकामनाएं व बधाई केंद्र संचालिका श्रीमती जीवन बाला बोराना सभी का आभार व्यक्त किया।

Visitors Views 213