Visitors Views 577

विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता रैली एवं स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

breaking रतलाम

 रतलाम |

स्वास्थ्य विभाग रतलाम एवं कैंसर सोसायटी आफ म.प्र. की रतलाम जिला ईकाई एवं अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई। सीएमएचओ डा प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रैली को मण्डल रेल प्रबंधक श्री आर एन सुनकर तथा एसपी गौरव तिवारी एवं समाजसेवी श्रीमति यास्मीन शैरानी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डीआरएम श्री सुनकर ने बताया कि कैंसर से बचाव के लिए तम्बाकू पदार्थों के खतरों से जानकारी देने की महती आवश्यकता है। एसपी श्री गौरव तिवारी ने मौके पर लोगों से तम्बाकू छोडने की अपील की। रैली में कैसर सोसायटी के श्री अशोक अग्रवाल ने माईक पर लोगों को तम्बाकू सेवन के खतरों के प्रति सचेत किया। रैली मे विद्यार्थी तम्बाकू छोडो, जिन्दगी चुनो तम्बाकू नहीं, सिगरेट बीडी ओर सिगार कैंसर के तीन यार, आदि नारे लगाते चल रहे थे। रैली का मार्ग में लोगों द्वारा अभिनन्दन किया गया। रैली जिला चिकित्सालय से प्रारंभ होकर घास बाजार, चांदनी चौक, नाहरपुरा होती हुई पुनः जिला चिकित्सालय पहुंची। रैली में लायन्स क्लब के प्रशांत व्यास, श्री गोपाल जोशी, श्री स्नेह सचदेव ग्रीनकोग्रुप गेम विण्ड पावर के श्री प्रवीण नेगी, श्री बृजेश गुप्ता श्री कमलेश सिंह, लक्ष्मण, एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, आशीष चौरसिया, श्रीमती सरला कुरील ने सह्भागिता की। जनचेतना जनजागृति रैली देश के वरिष्ठ कैंसरविद डॉ. दिनेश पेंढारकर के संरक्षण व मार्गदर्शन में निकाली गई।

एनसीडी के नोडल अधिकारी डा योगेश नीखरा एवं डा गोपाल यादव ने बताया कि जिला अस्पताल में आयोजित शिविर में कुल 206 मरीजों का उपचार किया गया इसमें 30 कैंसर के मरीज, 64 मधुमेह के मरीज, तथा 112 मरीजो के रक्तचाप संबंधी उपचार किया गया। शिविर में डा भरत परमार ने चिकित्सा सेवाऐं प्रदान की। रक्तदान शिविर में समाचार लिखे जाने तक कुल 7 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

शासकीय नर्सिंग कालेज की स्टूडेन्ट ने डाईंग प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें निहारिका पटेल प्रथम, डाली गायक द्वितीय तथा शिवानी भारती को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वन्दना शर्मा, आरती कुशवाह, सरिता खराडी, कोमल सूर्यवंशी, शायला को प्रोत्साहन पुरूस्कार दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 577