Visitors Views 812

रतलाम में हुआ बड़ा कोरोना विस्फोट, कोरोना काल मे पहली बार मिले 28 पॉजिटिव…

breaking रतलाम

रतलाम। जनवकालत न्यूज़

रतलाम जिले में पिछले कुछ समय से कोरोना मरीजों की सख्या में काफी अधिक बढ़ोतरी हो रही है। फिर भी भी नगर में अधिकांश लोग लापरवाही पूर्वक मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं कर रहे है। इस बीच आज जिले में कोरोना का सबसे बड़ा ब्लास्ट हो गया। गुरुवार को जिले के अलग अलग क्षेत्रों से 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है। मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक में लैब से रिपोर्ट आलोट के गायत्री मंदिर के सामने के 22 वर्षीय युवक जावरा के पीपली बाजार के 20 वर्षीय युवक रतलाम के कॉलेज रोड के 60 वर्षीय पुरुष सेमलिया ताल के 27 वर्षीय पुरुष ग्राम गढ़ी गमना के 15 वर्षीय बालक रतलाम के इंदुआ नगर के 50 वर्षीय पुरुष गांधीनगर की 75 वर्षीय महिला कस्तूरबा नगर के 60 वर्षीय पुरुष धनजी भाई के नोहरे की 70 वर्षीय महिला बापू नगर के 54 वर्षीय पुरुष साईं धाम एक्सटेंशन नियर मंशापूरन जावरा के 31 वर्षीय पुरुष नामली के 44 वर्षीय पुरुष रतलाम के काटजू नगर के 41 वर्षीय पुरुष 37 वर्षीय महिला सैलाना मोती बंगला के 23 वर्षीय युवक ग्राम बासइंद्रा के 47 वर्षीय पुरुष रतलाम लक्ष्मी नगर के 38 वर्षीय पुरुष टाटानगर की 62 वर्षीय महिला जी एम सी कैंपस की 30 वर्षीय महिला 14 वर्षीय बालिका अपूर्व कॉलोनी के 55 वर्षीय पुरुष घास बाजार के 49 वर्षीय पुरुष हॉट की चौकी के 40 वर्षीय पुरुष चौमुखी के 66वर्षीय पुरुष 60 वर्षीय महिला मुखर्जी नगर के 36 वर्षीय पुरुष डोंगरे नगर के 51 वर्षीय पुरुष इंद्रलोक नगर के 50 वर्षीय पुरुष के सैंपल पॉजिटिव मरीज मिल चुके है । इस प्रकार आज कुल 28 पॉजिटिव मरीज मिल चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 812