Visitors Views 512

रतलाम के पराक्रम चौहान बने मिस्टर एमपी फर्स्ट रनर अप

breaking रतलाम

इंदौर/रतलाम।

रतलाम नगर के युवा पराक्रम चौहान ने इंदौर में आयोजित मिस्टर एंड मिस 2019 स्पर्धा में मिस्टर एमपी फर्स्ट रनर अप स्थान हांसिल किया है। इंदौर के डिजाइनर द्वारा तैयार एथनिक और वेस्टर्न आउटफिट्स में वे रैम्प पर अपने जलवे बिखेरते नजर आए। रविवार को मिस्टर एंड मिस मध्यप्रदेश ग्रेंड फिनाले के इंदौर की एक होटल में आयोजित शो में पराक्रम सहित अन्य गर्ल्स और बॉयज ने अपने कॉन्फिडेंस, पर्सनॉलिटी और ड्रेस सेंस से सभी को खासा इंप्रेस किया।

ग्लोबस कॉलोनी रतलाम निवासी पराक्रम चौहान पीएचई में असिस्टेंड इंजीनियर श्री एस.एस. चौहान के सुपुत्र है। इस कांटेस्ट के फाइनल ऑडिशन में 3 राउंड हुए, जिनमें 20 बॉयज और 20 गर्ल्स ने पार्टिसिपेट किया था। कांटेस्ट में 3 राउंड और 6 सिक्वेंस थे। पहले राउंड में समर कलेक्शन प्रजेंट किया गया। दूसरे राउंड में ट्रेडिशनल वियर और तीसरे राउंड में वेस्टर्न आउट फिट के साथ स्टाइल को शौकेस किया गया। शो में सभी मॉडल्स के नॉलेज को परखा गया। यहां आंखे, स्माइल, हेयर, वॉक, एक्सप्रेशन आदि के आधार  पर विजेता का चयन किया गया। शो को सुपर स्टार मॉडल व एक्टर विपुल रॉय ने जज किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 512