Visitors Views 576

मोहनखेडा तीर्थ मे मुनि श्री का मनाया गया 24 वां संयम दिवस…

रतलाम

रतलाम/ मोहनखेड़ा। जनवकालत न्यूज़

मोहनखेड़ा तीर्थ की पावन भूमि पर परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्यदेव श्रीमद् विजय ऋषभचंद्र सूरीश्वजी महाराज साहेब की पावन निश्रा में आप श्री के शिष्य परम पूज्य मालवरत्न मधुरवक्ता मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजजी महाराज साहेब  का 24 वा संयम दिवस जैन तीर्थ की पावन भूमि पर धूमधाम से मनाया गया। प्रात: परमात्मा का शक्रस्तव महाअभिषेक किया गया । 10.30 से श्री राजेंद्रसूरी अष्ट प्रकारी पूजा का आयोजन गुरु दरबार मे राणीबैन्नुर के महेन्द्रकुमार पन्नालालजी संघवी आलासन वालो की ओर से धूमधाम से संगीत भक्तिमय माहोल में किया गया। इस मौके पर प.पू.मुनिराज श्री पीयूषचन्द्र विजयजी म.सा.ने बताया मेरे बंधु मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा.का 25 वां संयम वर्ष उत्सव उज्जैन (म.प्र.) में मई महीने में आयोजित होने वाला था। यह महोत्सव कोरोना महामारी के कारण मार्च के अंतिम सप्ताह में स्थगित कर दिया गया था। कमेटी सदस्य ने कहा महामारी से मुक्ति होगी उसके बाद में इस महोत्सव को आयोजित किया जाएगा। अभी वर्तमान में गुरुदेव श्री एवं मुनि मंडल साध्वी मंडल मोहनखेड़ा तीर्थ में विराजमान है । पूजन के पश्चात् आदिवासी गरीब परिवारों को भोजन के पैकेट एक परम गुरुभक्त परिवार की ओर से वितरित किए गए। गुरुदेव श्री के वडिल शिष्य मुनिराज श्री पीयूषचंद्र विजयजी महाराज साहेब मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी महाराज साहेब मुनिराज श्री पुष्पेंद्र विजयजी म.स.मुनिश्री रूपेंद्र विजयजी. मुनिश्री जीतचंद्र विजयजी जनकचंद्र विजयजी ने गुरुपूजा में गुरु भक्ति गीत से अनुपम माहौल बनाया। पूजा के अवसर पर बंधु बेलड़ी के संयम की अनुमोदना में जीवदया खाते में रू. 11000 की राशि आर वी ग्रुप इंडिया की ओर से भेंट की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 576