Visitors Views 672

मुस्लिम समाज के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक कार्यालय पर सौंपा माँग पत्र…

breaking रतलाम

रतलाम। जनवकालत न्यूज़

आगामी 1 अगस्त 2020 शनिवार को मुस्लिम समाज का एक बड़ा त्योहार जिसे ईद उज़ जुहा अर्थात बकरा ईद कहा जाता है। मुस्लिम समाज के बड़े त्योहारों में से यह त्योहार एक है। इस त्योहार पर मुस्लिम समाज की बहन बेटियाँ अपने माता पिता के घर आती है तथा त्योहारी भी एक दूसरे के घर भी लाई जाती है। एक दूसरे के घर त्योहारी भेजना इस त्योहार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। परन्तु लॉक डाउन के चलते इस त्योहार की यह रीत निभाने मे कठिनाई आएगी। अगर ऐसा न हुआ तो इस त्योहार को मनाने मे सभी को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। अतः आप श्रीमान से निवेदन है कि मुस्लिम समाज को सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए तथा उनकी भावनाओ को ध्यान मे रखते हुए ईद वाले दिन लॉक डाउन मे छूट दिलवाने का कष्ट करें। उपरोक्त संदर्भ मे विधायक श्री चेंतन्य जी काश्यप के कार्यालय पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सह संयोजक प्रोफ़ेसर इमरान हुसैन, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शाहिद कुरेशी, मंच के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के उज्जैन संभाग संयोजक हमीद खान एवं जिला संयोजक इमरान खान एडवोकेट ने माँगपत्र सोंपा। उक्त जानकारी एहसान रेहमानी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 672