Visitors Views 459

भाजपाई फर्जीवाडे को युंका कर रही उजागर….

breaking रतलाम

निर्वाचन विभाग फर्जी मतदाताओं का काटे नाम


रतलाम | प्रकाश तंवर
मध्यप्रदेश में युवक कांग्रेसियों की ऊर्जा बूथ स्तर तक नजर आ रही है। ‘वन बूथ टेन युथ’ की रणनीति रंग लाने लगी है। जिससे दो रंगी झण्डे वालों की पोल खुलने लगी है। म.प्र. में जहां युवा नेता जनजागरण यात्रा के माध्यम से आमजन को जागरूक कर रहे हैं, वहीं युंका के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष अजित बौरासी अपनी टीम के साथ उज्जैन सम्भाग सहित लगभग ६० विधानसभा क्षैत्रों के बूथ स्तर पर मतदाता सूचियों का सुक्ष्म परीक्षण करवा रहे है। जिसमें रतलाम जिले की आलोट तहसील में ही कमोबैस 9000 (नौ हजार) फर्जी मतदाता पकड़ में आये है। शिवराज सरकार के सुप्रशासन की करतूत उजाग होने लगी है। इस भूल को ना तो आमजन तकनीकी भूल मानते है और ना ही मानवीय भूल है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया हैं कि हमने नियमानुसार सम्बंधित विभाग के जिम्मेदारों को पूर्व में भी करवाया था। लेकिन पिछले 2013 के विधानसभा चुनाव में मृत मतदाता भी मतदान कर गये। क्या वर्तमान भाजपा शासनकाल में शीघ्र मतदाता सूची का पुनः भौतिक सत्यापन होगा..? युकां ने चेतावनी दी हैं, कि यदि समय रहते फर्जी नाम नहीं हटाये गये, तो मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत कर प्रजातान्त्रीक तरीके से आंदोलन का वरण करेंगे। युंका कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष बौरासी ने बताया कि आलोट विधानसभा में ही एक मतदाता का नाम दो-दो मतदान केन्द्र पर अंकित है। इस प्रकार एक व्यक्ति एक से अधिक वोट अभी तक देता आया है। जो विधि सम्मत नहीं है। रतलाम शहर विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक सिंह जाट ने प्रेस वार्ता आयोजित करवाकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ रतलाम जिले में हो रही फर्जी मतदाता सूची का भण्डाफोड़ कर आमजन के समक्ष उजागर किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस  में युंका जिला अध्यक्ष संजय चौधरी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती अदिति दवेसर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद मिश्रा मामा, कार्यवाहक शहर अध्यक्ष जेम्स चाको, आलोट ब्लाक अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह जादौन, राधेश्याम चौहान, सय्यद वुसद जैदी, कांग्रेस प्रवक्ता सुजीत उपाध्याय, हितेष पैमाल, जगदीश पाटीदार, नदीम मिर्जा, किशन सिंह सिंघाड, बबीता नागर, राकेश आचार्य, शेरू पठान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 459