Visitors Views 337

भगवान चित्रगुप्त भगवान चित्रगुप्त की स्थापना कायस्थ विकास परिषद रतलाम ने की

रतलाम

 रतलाम। (राकेश शर्मा मामा मोटर)
कायस्थ विकास परिषद ने सुयोग परिसर स्थित ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा की स्थापना की। कायस्थ विकास परिषद परिषद के प्रांताध्यक्ष बाबूलाल गौर, नीरज सक्सेना अध्यक्ष कायस्थ विकास परिषद रतलाम, देवेंद्र मिश्रा अध्यक्ष सुयोग परिसर रतलाम के आतिथ्य में पंडितों ने पूजन, हवन एवं वैदिक मंत्रों के साथ प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की है। प्रांताध्यक्ष गौड़ साहब ने प्रतिमा स्थापना में समाज को बड़े आयोजन की प्रेरणा मिलेगी अध्यक्ष सक्सेना ने कहा प्रतिमा की स्थापना के लिए पिछले साल हम ऐसा स्थान तलाश रहे थे जहां पूर्व से सनातन धर्म मंदिर हो,सुयोग परिसर कॉलोनी अध्यक्ष मिश्रा जी ने विचार रखे थे ।
इस अवसर पर हजारों समाज जनों ने देवेंद्र मिश्रा साहब का अभिनंदन किया एवं शिव मंदिर के लिए नीरज सक्सेना जी ने 21000 की राशि दी। चित्रगुप्त जी का मंदिर बिना किसी चंदा एवं रसीद कट्टे के बिना स्वप्रेरणा राशि अर्पण द्वारा बनाया गया है। इस आयोजन में दूर-दूर से समाज जन उपस्थित हुए जिसमें बीकानेर से महेश माथुर राजगढ़ से कैलाश नारायण सक्सेना उज्जैन से मनोज माथुर इंदौर से गोपाल स्वरूप माथुर तथा रतलाम जिले के जावरा, ताल, कालूखेड़ा ,सरवन, सैलाना, रावटी, रतलाम के समाज जनों ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन सुरेश माथुर सचिव ने किया तथा आभार श्रीमती बृजेश से सीमलोट ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 337