Visitors Views 460

प्रधानमंत्री आवास योजना सबसे बड़ा घोटाला- प्रभारी मंत्री सचिन यादव

breaking रतलाम

रतलाम।

जिले सहित पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिछले सरकार के दौरान बन रहे मकानों में बड़ा घोटाला सामने आ रहा है। गरीब के नाम पर शुरु हुई योजना में लाभ बिचौलिये ले रहे हैं। इसलिए हमनें इस योजना को अभी धीमा किया है और हम बड़े स्तर पर जांच करवा रहे हैं। यह बात प्रदेश कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, तथा जिला प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने रतलाम सर्किट हाउस पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।

श्री यादव सोमवार सुबह रतलाम पहुंचे और पत्रकारवार्ता की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की किसान फसल ऋण माफी योजना को बहुत सफल और किसानों के लिए लाभकारी बताते हुए कहा कि जिले में पहले चरण में योजना में 229 करोड़ 11 लाख रुपए कर्ज माफी का लाभ कृषको को दिया गया है। इस योजना में रतलाम जिले के 63 हजार 527 कृषक लाभान्वित किए गए हैं। प्रदेश भर में 20 लाख किसानों को पहले चरण में लाभ मिला है, जबकि बाकी के किसानों को आचार संहिता लगने के कारण लाभ नहीं मिला, जिन्हें अब यह लाभ मिलेगा। श्री यादव ने यह भी कहा कि कर्जमाफी स्थायी समाधान नहीं है, कांग्रेस सरकार किसानों को उपज का बेहतर दाम दिलवाने के साथ समृद्धि के लिए अन्य योजनाओं पर भी काम कर रही है। इसलिए मंडियों में नगद भुगतान की व्यवस्था भी बढाई गई है। इस दौरान सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत, आलोट विधायक मनोज चावला, जिलाध्यक्ष राजेश भरावा, शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष  मयंक जाट आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 460