Visitors Views 454

पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई होगी-सीएमएचओ डॉक्टर ननावरे

breaking मध्यप्रदेश रतलाम

रतलाम। राजेश झाला ए. रज़ाक

दिनांक 9 जनवरी 2020 गुरुवार को राष्ट्रीय साप्ताहिक जनवकालत समाचार पत्र में जिला अस्पताल रतलाम में डॉ. ललित जायसवाल द्वारा बिना पीसीपीएनडीटी लाइसेंस के गर्भवती माताओं बहनों की सोनोग्राफी का सनसनीखेज मामला अखबार ने सबसे पहले मय सबूत के साथ उजागर किया, जिसमें कई चौकाने वाले पहलू तथ्य शासन एवं सरकार के समक्ष आएंगे। क्या कमलनाथ सरकार के नुमाइंदे जिला प्रशासन को फ्री हैंड देंगे? ताकि माता एवं शिशु के साथ होने वाले खिलवाड़ का भंडाफोड़ हो सके। इस संदर्भ में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर ननावरे से जनवकालत के पत्रकार की वार्ता का वीडियो देख जिम्मेदार मुद्दे को गंभीरता से जान सकेगे।  जन वकालत समय-समय पर जन हितेषी मुद्दे सदैव उठाता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 454