Visitors Views 503

नेशनल लोक अदालतों का आयोजन हुआ

रतलाम

क्लेम प्रकरणों में 2 करोड़ 48 लाख 35 हजार रू. से अधिक के अवार्ड पारित

रतलाम । राकेश शर्मा मामा मोटर 

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला तथा तहसील न्यायालयों में आज नेशनल लोक अदालतों का आयोजन हुआ। जिला न्यायालय परिसर रतलाम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मृत्युंजयसिंह द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर नेशनल लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया। नेशनल लोक अदालत आयोजन में क्लेम प्रकरणों के अन्तर्गत 2 करोड़ 48 लाख 35 हजार रू. से अधिक के अवार्ड पारित किए गए। इस अवसर पर अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीठासीन अधिकारी कुटुम्ब न्यायालय श्री विष्णु कुमार सोनी न्यायाधीशगण श्री ए.के. भाटिया, श्री मसूद अहमद खान, श्री साबिर अहमद खान, श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव, श्री तरूणसिंह, श्री राजेन्द्र कुमार दक्षिणि, श्री दयाराम कुमरे, श्री अमित भूरिया, श्री राकेश कुमार पाटीदार, श्री अजय रामावत, सुश्री प्रियंका मालपानी, सुश्री संचिता भद्कारिया, सुश्री पल्लवी, श्री विजय चौहान, श्री अतुल यादव, सुश्री बबिता प्रजापत, श्री राकेश भिडे़ एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री अजहर हाशमी तथा श्रीमती कमला शर्मा उपस्थित थे। नेशनल लोक अदालत में जिला न्यायालय रतलाम में 17 खंडपीठ, जावरा न्यायालय में 7 खंडपीठ, सैलाना न्यायालय में 2 खंडपीठ एवं तहसील न्यायालय आलोट में 2 खंडपीठें गठित की गई थी। नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित प्रकरणों 2418 में से 256 प्रकरण निराकृत हुए तथा 2 करोड़ 48 लाख 35 हजार 604 रूपये के अवार्ड पारित किये गए। प्रीलिटिगेशन के बैंकों के 9617 मे से 92 प्रकरण निराकृत हुए तथा विद्युत वितरण कंपनी के 3260 में से 155 प्रकरणों का निराकरण किया गया। कुल प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में 13692 में से 381 प्रकरण निराकृत हुए तथा 53 लाख 39 हजार 501 का अवार्ड पारित किया गया। उक्त नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित मोटर क्लेम प्रकरणों मे 282 में से 72 प्रकरण निराकृत हुए तथा 2 करोड़ 68 हजार रूपये के अवार्ड पारित हुए और 278 व्यक्ति लाभान्वित हुए। नेशनल लोक अदालत में 648 व्यक्ति लाभान्वित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 503