Visitors Views 417

जिले के सभी छह चेक पोस्ट पर पैदल चलते मजदूरों के लिए तूफान गाड़ियां तैनात…

breaking रतलाम

रतलाम। जनवकालत न्यूज़

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर पैदल चलते मजदूरों के लिए विशेष रूप से गाड़ियों की व्यवस्था रतलाम जिले में की गई है। मजदूरों की सहूलियत के लिए जिले के सभी छह चेक पोस्ट पर बड़ी तूफान गाड़ियां तैनात की गई हैं। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया कि, जिले की सीमाओं पर कहीं से भी पैदल चलते हुए मजदूर दिखते हैं, तो तूफान गाड़ी उसके पास पहुंचकर उसे कैंप स्थल तक पहुंचाएगी या ऐसे बस पॉइंट तक पहुंचाएगी, जहां से उसे अपने आगे गंतव्य तक पहुंचने के लिए वाहन मिल सके। कलेक्टर ने बताया कि प्रत्येक गाड़ी पर दो ड्राइवर रखे गए हैं। निर्धारित व्यवस्था के अनुसार जिले के चेक पोस्ट सालाखेड़ी से वनस्थली तथा वनस्थली से वापस सालाखेड़ी तक वाहन का मूवमेंट रहेगा। इसी तरह सालाखेड़ी से रानी सिंग तथा रानी सिंग से वापस सालाखेड़ी इसी तरह सालाखेड़ी से जावरा तथा जावरा से वापस सालाखेड़ी वाहन मूवमेंट करेगा सेजावता से कुंडा तथा कुंडा से वापस सेजावता मानन खेड़ा से बड़ावदा तथा बड़ावदा से वापस मानन खेड़ा इसके अलावा सालाखेड़ी से करमदी होते हुए बाजना तथा बाजना से शिवगढ़ करमदी होते हुए वापस सालाखेड़ी वाहन मूवमेंट रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 417