Visitors Views 341

जावरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता: अवैध एवं कच्ची शराब के अवैध निर्माण एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण एवं कठोर कार्यवाही…

breaking रतलाम

रतलाम/जावरा। जनवकालत न्यूज़

अवैध एवं कच्ची शराब के अवैध निर्माण एवं परिवहन पर
प्रभावी नियंत्रण एवं कठोर कार्यवाही
जावरा अनुभाग क्षेत्र मे अवैध एवं कच्ची शराब के निर्माण एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण एवं कठोर कार्यवाही हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक रतलाम गौरव तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाटीदार के निर्देशन में आज दिनांक 15.05.2020 को नगर पुलिस अधीक्षक जावरा श्री विवेकसिंह चौहान व अनुविभागीय अधिकारी जावरा श्री रविन्द्र बिलवाल के साथ गठित टीम प्रशिक्षु डी.एस.पी. श्री अंजुल मिश्र थाना प्रभारी पिपलोदा, प्रशिक्षु डी.एस.पी. श्री निमेष देशमुख थाना प्रभारी रिंगनोद, प्रशिक्षु डी.एस.पी. सुश्री निकितासिह थाना प्रभारी कालुखेड़ा ,निरी. श्री जनकसिह रावत थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा ने पुलिस बल के साथ मिलकर ग्राम राजाखेड़ी कंजर डेरा क्षेत्र में दबिश देकर घरो के पीछे नाले मे लगी झाड़ियो से करीबन 1200 किलो लहान तथा शराब बनाने, रखने के उपकरण नष्ट किये गये।

उपरोक्त लहान पुलिस से बचने के लिए जमीन में ड्रमों में भर कर जमीन में गाड़ कर लकड़ी झाड़ियों से ढककर छपाया गया था जिसे जमीन से निकाल कर नष्ट किया गया। उपरोक्त अवैध कार्य करने वाले व्यक्तियों की पतारसी की जा रही है जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जावेगी।
इस प्रकार सम्पूर्ण जिले मे विगत 15 दिनो से अवैध शराब की धड़ पकड़ का विशेष अभियान चलाया गया जो अभियान के अंतर्गत सम्पूर्ण जिले मे अवैध शराब के विरुद्ध कुल 118 मामले 131 आरोपीओ के विरुद्ध पंजीबाध किए गए है। जो उक्त मामएलपी मे कुल 1,509 लीटर शराब जप्त की गई है जिसकी अनुमानित कीमत 1,35,176/रु है। इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण अभियान के दौरान सम्पूर्ण जिले मे थाना रावटी, थाना ताल मे ग्राम पंथ पिपलौदा, थाना कालूखेड़ा के अंतर्गत ग्राम चिकलिना, थाना रिगनोद के अंतर्गत ढोढर बाछड़ा डेरा, ग्राम मोयखेड़ा, थाना औ0क्षेत्र जावरा अंतर्गत राजखेड़ी व उकेडिया कंजर डेरा मे व थाना बरखेड़ा के अंतर्गत चंबल नदी के किनारे कंजरो द्वारा अवैध शराब बनाने हेतु तैयार किए गए करीब 10,000 लीटर महुआ लाहान को नष्ट किया गया है। जिससे अवैध शराब का निर्माण को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 341