Visitors Views 350

खसरा, रूबेला के विरुद्ध टीकाकरण अभियान आरंभ

breaking रतलाम

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने एमएलबी स्कूल में किया निरीक्षण

रतलाम |

जिले में भी बच्चों को खसरा तथा रूबेला की बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान 15 जनवरी से आरंभ हुआ। अभियान में 9 माह से 15 वर्ष आयु के बच्चों का खसरा तथा रूबेला की बीमारियों के विरुद्ध टीकाकरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने आज रतलाम के महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल पहुंचकर टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील मौजूद थे।

आगामी 45 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में जिले के 4 लाख से अधिक बच्चों को खसरा, रूबेला के विरुद्ध टीके लगाए जाएंगे। इस अभियान में शासकीय स्कूलों के 1 लाख 64 हजार से ज्यादा बच्चों को टीकाकरण का लक्ष्य है। इसी प्रकार प्राइवेट स्कूलों के 1 लाख 6 हजार बच्चे तथा आंगनवाड़ियों के 1 लाख 47 हजार से अधिक बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। इसके लिए जिले में 213 टीमें गठित की गई है। इसमें 639 कर्मचारी सम्मिलित किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 350